
पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के कार्यकर्ताओं देश के अलग-अलग शहरों में इजराइल विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं और इनको आम जनता का भी खूब समर्थन मिल रहा है. एक ऐसे ही प्रदर्शन लाहौर में उग्र हो गया और इस दौरान की गई गोलीबारी में एक KFC कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पंजाब प्रांत में इजराइल विरोधी प्रदर्शन के दौरान कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी द्वारा मंगलवार को रेस्तरां पर किए गए हमले में अमेरिकी फास्ट-फूड चेन KFC के एक कर्मचारी की मौत हो गई है.
ये घटना राजधानी लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा में हुई. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार तड़के शेखूपुरा रोड पर स्थित KFC रेस्तरां पर तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हमला किया. रेस्तरां में तोड़फोड़ करते समय एक शख्स ने कर्मचारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि अन्य अपनी जान बचाने के लिए भाग गए.
कौन है मरने वाला शख्स?
मरने वाले कर्मचारी की पहचान आसिफ नवाज के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है और वह शेखूपुरा का ही रहने वाला है. एक अधिकारी ने बताया, “जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो हिंसा करने वाले भाग चुके थे.” उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है.
पहली भी हो चुका है KFC पर हमला?
पाकिस्तान में इजराइल से जुड़ी कंपनियों के बायकॉट की लगातार मांग हो रही है. इस घटना से एक दिन पहले TLP कार्यकर्ताओं ने रावलपिंडी शहर में किम रेस्टोरेंट पर हमला कर तोड़फोड़ की थी.
पिछले हफ्ते ऐसे ही एक प्रदर्शन में कराची और लाहौर में KFC रेस्टोरेंट पर हमला कर उसके एक हिस्से को आग के हवाले कर दिया था. पंजाब पुलिस ने इस मामले में TLP के 17 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लगातार हो रहे धर्म के नाम पर विदेशी फूड चेन पर हमलों के सामने पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियां बेबस नजर आ रही हैं.