नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात के मोडासा में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटियों को सशक्त बनाने के लिए पहली बैठक का शुभारंभ करेंगे। बैठक से पहले एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि इसका उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) और उनके अध्यक्षों को सशक्त बनाकर और जवाबदेही की एक नई प्रणाली शुरू करके पार्टी संगठन को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि 2025 संगठनात्मक सुधारों का वर्ष है और राहुल गांधी इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए गुजरात जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात से शुरू होने वाले डीसीसी अध्यक्षों के चयन के लिए 43 एआईसीसी पर्यवेक्षकों और 183 पीसीसी पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है और उनकी पहली बैठक मोडासा शहर में हो रही है। एआईसीसी पर्यवेक्षकों को डीसीसी के अध्यक्षों के चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया की देखरेख का काम सौंपा गया है।
बता दें अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन सत्र में डीसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति का फैसला लिया गया था। इस अधिवेशन में खड़गे ने कहा था कि डीसीसी अध्यक्षों को सशक्त और जवाबदेह बनाया जाएगा और पार्टी उम्मीदवारों के चयन में भी उनकी भूमिका होगी। राहुल गांधी ने कहा था कि वे डीसीसी और उनके प्रमुखों को कांग्रेस पार्टी की नींव बना रहे हैं।