
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि देश मे कोरोना से निपटने के लिये तैयारी आधी अधूरी है इसलिये केन्द्र और राज्य सरकारों को मिल कर काम करने की जरूरत है। बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘कोरोना वायरस प्रकोप ही नहीं बल्कि इससे जुड़े फंगस आदि के दूसरे रोग भी अति गंभीर और जानलेवा हैं। इसके लिये केन्द्र और राज्य सरकारों को पूरी गंभीरता के साथ ठोस उपाय पर अत्यंत जरूरी क्योंकि कोरोना के मामले में देश की तैयारी आधी अधूरी है।’’ बसपा नेत्री मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘‘घातक कोरोना से जूझ रही जनता को वैक्सीन की सख्त जरूरत है। केन्द्र और राज्य सरकारें टीकाकरण के लिये मिल कर काम करें, बसपा की यह मांग।’’