इन्दौर । कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशों के बाद रविवार सुबह जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र सहित जिले के सभी अपर कलेक्टर एसडीएम एवं तहसीलदारों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लॉकडाउन के दौरान प्रभावी 'कोरोना कर्फ्यू' के पालन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक लेकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उक्त सभी अधिकारियों ने ग्रामीण वासियों को समझाइश देते हुए कहा कि वे स्वयं आगे आकर अपने गांव के कोविड संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित किए गए प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें और कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही हमें सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे और कोरोना मुक्त इन्दौर का निर्माण किया जा सकेगा। अधिकारियों द्वारा लोगों को आगे आने वाले समय में कोविड से बचाव के लिए व्यवहार परिवर्तन के विषय में भी जागरुक किया गया।
अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर 'लॉकडाउन' का लिया जायजा
आपके विचार
पाठको की राय