ग्वालियर| शहर की मुरार थाना पुलिस ने बड़ागांव में पुलिस ने अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा है। यहां जहरीली ओपी से शराब बनाकर प्लास्टिक की बाेतलाें में भरकर बेची जाती थी। पुलिस ने  अवैध शराब बनाने वाले को भी  गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मुरार थाना  पुलिस को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि बड़ागांव का राकेश यादव बड़े पैमाने पर अवैध शराब बना रहा है।  बीती रात को सूचना मिली की राकेश ओपी लेने के लिए निकला है। पुलिस ने सिद्धपुरा से राकेश यादव को पकड़ लिया। राकेश के पास एक ड्रम मिला। इस ड्रम में दो लाख रुपये की कीमत की जहरीली ओपी थी, जो कि शराब बनाने के काम आती है। थाने लाकर आरोपित से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बल्लू यादव निवासी बड़ागांव के मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाता है। यहां ओपी शराब बनाने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपित को साथ ले जाकर बल्लू यादव के मकान पर दबिश दी। पुलिस ने ओपी से निर्मित अवैध शराब भरे जाने के लिए रखी दो हजार खाली बाेतलें व ढक्कन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।