जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि नई सरकार में नए अजमेर की शुरूआत हो चुकी है। अजमेर को चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। जेएलएन अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध होंगी। कोटड़ा में सैटेलाईट अस्पताल के निर्माण के लिए 21.70 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है। जल्द ही भवन का निर्माण गति पकड़ेगा।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अजमेर के दयाल वीणा चेरिटेबल ट्रस्ट में दो नई मशीनों का शुभारम्भ किया। इसमें मरीजों को रिययती दर पर जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल को आदर्श अस्पताल बनाने की दिशा में कोई भी कसर बाकी नहीं छोडी जा रही है। इसके लिए जरूरी संसाधनों को तेजी से जुटाया जा रहा है। जेएलएन अस्पताल प्रदेश का पहला चिकित्सालय है जहां स्पीकर हैल्प डेस्क की स्थापना हुई है। इसके जरिए मरीजों और उनके परिजनों को कई तरह की सहूलियतें मुहैया हो रही है। अब तक तीन हजार से ज्यादा मरीजों को इससे लाभ मिला है। श्री देवनानी ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजन किसी भी समय जरूरत पड़ने पर बिना किसी हिचकिचाहट के स्पीकर हैल्प डेस्क पहुंच मदद प्राप्त कर सकते हैं।
चिकित्सा क्षेत्र में नया मुकाम: अजमेर बनेगा हेल्थ हब - देवनानी
आपके विचार
पाठको की राय