भोपाल: भारतीय सैन्य शौर्य, बलिदान और देशभक्ति की गाथाओं को जनमानस तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित होने जा रहा है एक गौरवशाली आयोजन  "शौर्य गाथा एवं शौर्य अलंकरण- 2025", जो दिनांक 15 अप्रैल 2025 को शौर्य स्मारक, भोपाल (म.प्र.) में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सायं 5:30 बजे प्रारंभ होगा।

इस विशेष आयोजन में परम वीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की शौर्यगाथा को उनके पिता की जुबानी सुनना एक अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव होगा। साथ ही, सेवा में शौर्य और वीरता के नए प्रतिमान रचने वाले वीर नायक श्री नरेंद्रनाथ धर दुबे (डी.आई.जी. बीएसएफ/ एनआईए), जिनके वीरतापूर्ण कारनामों पर आधारित फिल्म “ग्राउंड ज़ीरो” आगामी 25 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है, उनके शौर्य से परिपूर्ण अनुभवों को स्वयं उनके ही शब्दों में सुनना निस्संदेह भावनाओं से भर देने वाला क्षण होगा। 

इस अवसर पर बीएसएफ, एनआईई और अन्य सुरक्षा बलों की अज्ञात लेकिन अद्वितीय वीरता की कहानियाँ भी साझा की जाएँगी।
यह कार्यक्रम भारतवर्ष में शौर्य के कीर्तिमान स्थापित करने वाले रणबांकुरों के सम्मान को समर्पित होगा, जिनके साहस और बलिदान ने राष्ट्र की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मुख्य अतिथि एवं विशेष सहभागिता

(डॉ.) जी. डी. बक्षी – मेजर जनरल (से.नि.), एसएम, वीएसएम
श्री नरेंद्रनाथ धर दुबे – डीआईजी, बीएसएफ, एनआईए
श्री जी.एल. बत्रा– परमवीर चक्र विजेता मेजर विक्रम बत्रा के पिता
श्री विश्वास कैलाश सारंग – कैबिनेट मंत्री. मध्य प्रदेश शासन             

 श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी– संस्कृति मंत्री. मध्य प्रदेश शासन      

 श्रीमती मालती राय-महापौर,भोपाल
श्री श्याम शंकर श्रीवास्तव –  मेजर जनरल ((से.नि.)
ब्रिगेडियर अरुण खत्री – रक्षा मामलों के विशेषज्ञ        

श्री हरि नारायण चारी मिश्रा– पुलिस कमिश्नर, भोपाल

स्थान-  शौर्य स्मारक, भोपाल, मध्यप्रदेश

तिथि एवं समय-  15 अप्रैल 2025, 🕠 सायं 5:30 बजे से
संपर्क
📞 +91-9981126516
📞 +91-9300875902
📞 +91-9827641176
विशेष- यह समारोह देशभक्ति, प्रेरणा और गौरव से ओतप्रोत होगा। सभी राष्ट्रप्रेमी नागरिकों, युवाओं, NCC/एनएसएस कैडेट्स, एवं मीडिया प्रतिनिधियों से इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया जाता है।
सादर आमंत्रण सहित