बिलासपुर-   बिलासपुर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 4943 नए मरीज मिले हैं। 9 हजार 867 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज की संख्या 76446 हो गई है। पिछले 24 घंटे में अगर जांच की बात करें तो 65642 सैंपल जांचे गए हैं। 96 संक्रमितों की मौत की जानकारी सामने आई है।
इन प्रमुख शहरों में कोरोना संक्रमण की स्तिथि
दुर्ग शहर में 127 नए संक्रमित मिले 2 लोगों की मौत हुई अब एक्टिव मरीज की संख्या 2449 है।
राजनांदगांव में 92 नए मरीज मिले 2 लोगों की मौत हुई अब यहां 1601 एक्टिव केस है।
रायपुर में 348 नए संक्रमित मिले हैं 11 लोगों की मौत हुई 4684 एक्टिव केस है।
बिलासपुर में 162 नए मरीज मिले 10 लोगों की मौत हुई 3185 एक्टिव मरीज है।
रायगढ़ में 358 नए मरीज मिले 13 लोगों की मौत हुई 6159 एक्टिव मरीज हैं।
छत्तीसगढ़ में सबसे कम 36 नए मरीज नारायणपुर में मिले 294 यहां एक्टिव मरीज हैं।
हालात हो रहे सामान्य
सरकारी दावों की मानें तो छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में स्थिति काफी सामान्य होती जा रही है। 20 मई को प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 8% थी। राज्य के 14 जिलों में पॉजिटिविटी दर घटकर 8% या इससे कम हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर अभी पॉजिटिविटी दर 15% है। राजनांदगांव सुकमा बीजापुर जिले में संक्रमण की दर 2% है, कबीरधाम और कांकेर जिले में 3%, दुर्ग में 4%, कोरबा नारायणपुर में 5%, बिलासपुर में 6%, रायपुर, बलौदा, बाजार भाटापारा, जशपुर और दंतेवाड़ा में 7% और बेमेतरा में 8% पॉजिटिविटी दर है।