
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी में अब नया खुलासा हुआ है. होने वाली सास को लेकर भागने वाला दामाद इससे पहले भी ऐसा ही कांड कर चुका है. करीब एक साल पहले वह एक महिला को लेकर भागा था. कई दिन बाद वह वापस लौटे थे. हालांकि, बदनामी के डर से इस मामले में किसी ने कोई शिकायत पुलिस से नहीं की थी. महिला उसके पड़ोस के गांव की रहने वाली थी. पुलिस सास और दामाद की खोज में लगी हुई है.
सास सपना और होने वाले दामाद की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. सपना के पति जितेन्द्र ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी सपना घर से लाखों रुपयों की नगदी और गहने लेकर फरार हुई है. उसका कहना है कि अब उसकी पत्नी से कोई संबंध नहीं है. पुलिस उसका सामान वापस करा दे. वहीं, दूसरी ओर राहुल के परिजन और उसके गांव के लोग इसमें सपना का दोष मान रहे हैं.
एक साल पहले किया था यह कांड
सास-दामाद की इस लव स्टोरी में नए-नए एंगल सामने आ रहे हैं. पुलिस जांच में मालूम हुआ है कि दोनों को भगाने में उसके दोस्तों का हाथ है. पुलिस ने राहुल एक जीजा को भी हिरासत में लिया है. बताया यह भी जा रहा है कि राहुल एक साल पहले अपने पड़ोस के गांव की एक महिला को लेकर भाग गया था. दोनों करीब दो महीने तक साथ रहे थे. बाद में वह वापस आ गए थे. अब वह अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
शादी से 9 दिन पहले फरार हुए सास-दामाद
राहुल की शादी का रिश्ता सपना की 18 वर्षीय बेटी से चार माह पहले तय हुआ था. 16 अप्रैल को दोनों की शादी होनी थी. इसके लिए कार्ड भी छप गए थे. इस बीच राहुल की नजदीकी उसकी होने वाली सास सपना से बढ़ गईं. वह दोनों घंटों तक मोबाइल पर बातें करने लगे. 6 अप्रैल को दोनों एक-दूसरे के साथ फरार हो गए. सपना के पति जितेन्द्र ने इस मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी साढ़े पांच लाख रुपये का सोना और साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर गई है.