करांची । वेस्टइंडीज के आक्रामक खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर यूएई में फिर शुरु होने जा रही वाली पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए मैचों में मुल्तान सुल्तांस टीम की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। वर्चुअल ड्राफ्ट के माध्यम से अगले महीने अबू धाबी में टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से पहले कुल 13 खिलाड़ियों को पीएसएल 6 दस्तों में जोड़ा गया है। हेटमायर को मुल्तान सुल्तांस ने एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है। हेटमायर के साथ ही मुल्तान ने वेस्टइंडीज के ही जॉनसन चार्ल्स को भी टीम में रखा है। चार्ल्स 2016 में वेस्टइंडीज विश्व टी20 टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पहले भी मुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेला है। 
मुल्तान ने हम्माद आजम और मुहम्मद वसीम को भी अपनी टीम में शामिल किया है जबकि ग्लेडियेटर्स ने खुर्रम शहजाद और अफगानिस्तान के जहीर खान के अलावा जैक वाइल्डरमुथ और जेक वेदरल्ड की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को शामिल किया है। कुल 13 खिलाड़ियों का चयन यह तय होने के बाद किया गया था कि फ्रेंचाइजी को 20 सदस्यीय दस्तों के साथ टूर्नामेंट पूरा करने की अनुमति दी जाएगी। इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स ने अभी के लिए 20वें खिलाड़ी का नाम नहीं चुना है। बचे हुए सभी 20 मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे। 
रिप्लेसमैंट और अतिरिक्त खिलाड़ी इस प्रकार हैं : 
मुल्तान सुल्तान : शिमरोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, हम्माद आजम, मुहम्मद वसीम
क्वेटा ग्लैडिएटर्स : जैक विल्डरमुथ, जेक वेदरल्ड, खुर्रम शहजाद, जहीर खान
लाहौर कलंदर्स : टिम डेविड, सुल्तान अहमद
इस्लामाबाद यूनाइटेड : मोहम्मद अख़लाक़ी
पेशावर जाल्मी : बिस्मिल्लाह खान
कराची किंग्स : मोहम्मद हारिस खान ।