उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टा लगाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इनसे 30 मोबाइल, 7 लेपटॉप, 5 कम्प्युटर सेट, 8 बैंक पासबुक और 12 एटीएम कार्ड, 10 सिम कार्ड और 4 रजिस्टर सहित लाखों रुपयों के लेनदेन का हिसाब जब्त किया है। एसपी योगेश गोयल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 अलग-अलग बैंक के कुल 19 खातों को फ्रिज करवाया गया है। इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड मोहित पाहुजा है जिसकी तलाश जारी है।
थानाधिकारी दिलिप सिंह झाला ने बताया कि जीवनतारा कॉलोनी में एक फ्लेट पर रेडी अन्ना ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टा लगाने का धंधा चल रहा था। भनक लगते ही मास्टर माइंड मोहित पाहुजा फरार हो गया। आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे जांच जारी है।
थानाधिकारी ने बताया कि जिला स्पेशल टीम की सूचना पर जीवनतारा कॉलोनी में एक फ्लेट में दबिश दी गई। जहां 6 युवक अलग—अलग लेपटॉप व कम्प्यूटर सेट पर ऑनलाइन काम करते और पैसे का ट्रांजेक्शन करते मिले। लेपटॉप सिस्टम पर बैठे संजय सालवी ने बताया कि वह उस फ्लेट पर अन्य साथियों के साथ मिलकर रेडी अन्ना ऐप पर काम करते हैं। इस एप पर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे ऑनलाइन गेम है। जिसमें खेलने के लिए आईडी की जरूरत होती है। वाट्सऐप ग्रुप पर अंजान ग्राहक आईडी प्राप्त करते है फिर ग्राहक क्यू आर कोड के माध्यम से गेम का भुगतान करते है। एसपी ने बताया कि इस ऑनलाइन गेम में ग्राहक शुरू में तो दो से चार बार जीतता है लेकिन बाद में लगभग लगातार हारने लगता है इसी से आरोपियों को पैसा अर्जित होता है और ग्राहक ठगे जाते है। आरोपियों ने फर्जी तरीके से मोबाइल सिम ली हुई है और बैंक में भी दूसरे के नाम खाते खुलवाए हुए हुए हैं जिनकी जांच जारी है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय सालवी पिता मनोज सालवी निवासी तीतरड़ी, केशव लखारा पिता विमल लखारा निवासी टंकीपुरा नागौर, सिद्धार्थ विश्वकर्मा पिता राकेश निवासी रामपुर सतना एमपी, रामचन्द्र पिता रामनिवास प्रजापत पादूकला नागौर, तरुण बागड़ा पिता भंवरलाल निवासी कुचामन सिटी डीडवाना और विकास प्रजापत पिता मंगलाराम निवासी डेगाना नागौर को गिरफ्तार किया गया हैं। 8 अलग-अलग बैंक के 19 खातों को फ्रिज करवाया गया है जिनकी जांच जारी है।