'देवदास' के 19 साल बाद एक बार फिर माधुरी दीक्षित संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'हीरा मंडी' में माधुरी को मुजरा करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि माधुरी ने भी गाने में रुचि दिखाई है और भंसाली को भी लगता है कि इस गाने को उनसे अच्छे तरीके से कोई और नहीं कर सकता। हालांकि, अभी तक इसका आधिकारिक एलान होना बाकी है। नेटफ्लिक्स के लिए प्लान की जा रही इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी को पहले ही अहम किरदार के लिए कास्ट किया जा चुका है। बात माधुरी की करें तो उन्होंने भंसाली की 'देवदास' में तवायफ चंद्रमुखी का किरदार निभाया था।
भंसाली की 'हीरा मंडी' में मुजरा करेंगी माधुरी
आपके विचार
पाठको की राय