बस्ती। रविवार को मेधा प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी के संयोजन में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जयन्ती की पूर्व संध्या पर नगर पालिका परिषद के परिसर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया।
मेधा प्रवक्ता डी.डी. तिवारी ने कहा कि जिस तरह से बाबा साहब ने दलितों, वंचितों को उनका अधिकार दिलाने के लिये आखिरी सांस तक संघर्ष किया उसी कड़ी में मेधा द्वारा वंचित छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति दिलाने के लिये संघर्षरत है। कहा कि सामान्य और पिछड़े वर्ग के छात्रों के त्रुटिपूर्ण आवेदन में सुधार हेतु पोर्टल ही नहीं खुला। कहा कि जब तक सभी पात्र छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति नहीं मिल जाती मेधा का यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। कहा कि निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिये मेधा का जन जागरूकता अभियान लगातार जारी है।  कहा कि शून्य बैलेन्स पर अनुसूचित जाति, जन जाति की भांति सामान्य, पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों का निःशुल्क प्रवेश दशमोत्तर कक्षाओं में किया जाय।
बाबा साहब को नमन् करने वालों में उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’, राहुल तिवारी,  प्रमोद यादव, गिरीश चन्द्र गिरी, प्रतीक मिश्र, अंशू चौरसिया, नागेन्द्र मिश्र, अंशू उपाध्याय, आदि शामिल रहे।