शिवपुरी : कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम सेसई में एक आगजनी की घटना में पति-पत्नी झुलस गए. इतना ही नहीं आग में दोनों की जमापूंजी के लगभग 3 लाख रु भी झुलस गए. शनिवार दोपहर गांव के घर में आग लगने से घर का पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया.

पंखे से निकली थी चिंगारी, फिर लगी आग
जानकारी के अनुसार पैट्रोल पंप पर नौकरी करने वाला सुनील पुत्र सुरेश जाटव निवासी सेसई दोपहर के समय अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान अचानक पंखे में शार्ट सर्किट हो गया और उससे निकली चिंगारी से कमरे में रखे अखबारों में आग लग गई. पंखे व कूलर की हवा से जलते हुए अखबार पूरे कमरे में बिखर गए और पूर घर आग का गोला बन गया.


पति-पत्नी झुलसे, नोट भी जले
भारी मशक्कत के बाद परिजनों ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक घर का ज्यादातर सामान और अलमारी में रखे दो लाख 94 हजार रुपये आग की तपन से जल गए. इस घटना में पति-पत्नी भी झुलसे हैं. कोलारस थाना प्रभारी के मुताबिक, ' घटना सामने आने के बाद मौके का मुआयना किया गया है, विवेचना की जा रही है.

कोलारस हाईवे पर हादसा, सीपीआर देकर बचाई जान
कोलारस थाना क्षेत्र के कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार को हादसा हो गया. यहां रामनगर टोल टैक्स पर शुक्रवार की दोपहर एक कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में घायल हुए युवक को टाेल टैक्स पर तैनात एनएचएआई की टीम ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई.