इंदौर: इंदौर के भाई-बहन ने सोशल साइट से मॉडल की खूबसूरत फोटो लेकर मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एनआरआई से 2.68 करोड़ रुपए ठग लिए। करीब एक साल से दोनों नॉर्थ कैरोलिना (अमेरिका) की सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठग रहे थे। वीडियो कॉल के बाद ठगी का खुलासा हुआ और मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली एनआरआई ने इंदौर पुलिस से शिकायत की।

सिमरन और विशाल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया

इंदौर क्राइम ब्रांच ने सिमरन जैसवानी और उसके भाई विशाल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 2023 में एक मॉडल की फोटो लगाकर बरखा जैसवानी के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। फोटो देखने के बाद उनके बीच शादी को लेकर बातचीत शुरू हुई। फिर बीमारी, लोन या निजी समस्या के नाम पर 2 करोड़ 68 लाख 64 हजार रुपए ठग लिए। इससे महंगी कारें खरीदीं और अपने शौक पूरे किए। अब पुलिस उनकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है।