
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अन्य उद्योगों की तरह टेक्सटाइल और फैशन क्षेत्र में बहुजनों को प्रतिनिधित्व नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बहुजन न तो शिक्षा प्राप्त कर सके और न ही आगे बढ़ सके। सक्षम होने के बावजूद वे अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 5 अप्रैल को एक टेक्सटाइल डिजाइन फैक्ट्री का दौरा किया था। जिसका वीडियो उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
प्रतिभा की कोई कदर नहीं
वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने आज टेक्सटाइल डिजाइन के क्षेत्र में कोई ओबीसी नहीं देखा। यह मुझे विक्की ने बताया है। एक युवा जिसने अपनी प्रतिभा के दम पर इस क्षेत्र में अपना कारोबार खड़ा किया है। उनकी फैक्ट्री के कारीगर 12-12 घंटे तपस्या करते हैं, सुई-धागे से जादू बुनते हैं। लेकिन प्रतिभा की कोई कदर नहीं है।
चक्रव्यूह तोड़ने की लड़ाई
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अन्य उद्योगों की तरह टेक्सटाइल और फैशन क्षेत्र में बहुजनों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं विक्की जैसे प्रतिभाशाली लोगों से मिलकर उनके काम को सीखने की कोशिश करता हूं। भारतीय युवाओं को असली प्रतिभा देखने में सक्षम होना चाहिए। ये लोग सक्षम और मेहनती हैं ताकि दुनिया भारतीय युवाओं की असली प्रतिभा को जान सके। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मेरी लड़ाई इस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए है।