नई दिल्ली। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 48 रनों से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम अंतिम समय में भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से ढेर हो गई। मेहमान टीम 46.3 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने अब सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। इस स्कोर में सबसे बड़ा योगदान सुरेश रैना और फॉर्म में लौटने वाले भारतीय धुरंधर विराट कोहली का रहा। दोनों ही खिलाड़ियों ने 62-62 रनों की पारियां खेलीं। इसके बाद अंत में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपना जलवा दिखाते हुए 40 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर स्कोर को 250 पार तक पहुंचाया।

जवाब में उतरी कैरेबियाई टीम ने शानदार शुरुआत की, पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी भी की। डेरेन ब्रावो 26 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ड्वेन स्मिथ जानदार अंदाज में अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। इस बीच कीरोन पोलार्ड ने उनका अच्छा साथ दिया और दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी भी हुई। पोलार्ड के 40 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद अचानक मैच पूरी तरह से पलटता दिखाई दिया। एक समय वेस्टइंडीज के 170 रन पर दो ही विकेट थे लेकिन अगले 45 रन के अंदर उनकी पूरी टीम सिमट गई। यानी कुल आठ विकेट धड़ाधड़ गिरते चले गए और 47वें ओवर में ही भारत ने जीत हासिल कर ली। इस जीत में सबसे शानदार योगदान भारतीय गेंदबाज व मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शामी का रहा जिन्होंने 9.3 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने तीन, अमित मिश्रा ने दो और उमेश यादव को एक सफलता हासिल हुई।