जयपुर: जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र में शुक्रवार को NH-48 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दूदू के पड़ासोली गांव के पास हुए इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर चीखपुकार मच गयी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर और सवारियों से भरी कार के बीच टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित हो गए, जिसके चलते 5-6 अन्य बड़े वाहन आपस में टकरा गए।

जानकारी के मुताबिक, घायलो में ज्यादातर लोग दूदू स्थित सोलर कंपनी के कार्मिक हैं. कार्मिक सुबह पडासोली से दूदू कंपनी आ रहे थे. तभी एक वाहन की भिड़ंन्त के बाद असंतुलित होकर 7 वाहन टकरा गए. इसी के चलते यह हादसा हो गया. वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस अब क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाने की कोशिश शुरू की। पुलिस के अनुसार, हादसे की जांच की जा रही है और टक्कर का सटीक कारण पता लगाया जा रहा है।