
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शरद पवार को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह कल भी शरद पवार को भगवान मानते थे और आज भी मानते हैं. उन्होंने यह बयान पिंपरी में विधानसभा के उपाध्यक्ष अन्ना बनसोडे के अभिनंदन समारोह में दिया.
बता दें कि शिवसेना के बाद भले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन हो गया हो, लेकिन दोनों गुटों के नेता किसी न किसी अवसर पर एक-दूसरे से मिलते हैं और एक-दूसरे से संवाद बनाए रखते हैं. दोनों गुटों का कहना है कि शरद पवार उनके भगवान हैं. इसलिए, अक्सर चर्चा होती है कि नेशनलिस्ट पार्टी के दोनों गुट फिर से एक हो जाएंगे. अब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी ऐसा ही बयान दिया है.
अजित पवार ने कहा कि हम भी अपने परिवार में कल भी शरद पवार को भगवान मानते थे और आज भी मानते हैं, लेकिन आज देश को मोदी जैसा नेता मिल गया है. दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ रही है. मुझे उनके साथ कहीं रहना है. इसलिए हमने उस स्थान पर निर्णय लिया.
अजित पवार ने पीएम मोदी को सराहा
उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा आयात शुल्क में अचानक वृद्धि का विश्व भर के कई देशों पर प्रभाव पड़ रहा है. कोरोना के बाद यह एक नया संकट है. हमें इसका सामना करना होगा. अजित पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न देशों के साथ अच्छे संबंध हैं, जिसका हमें निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.
अजित पवार ने कहा कि भले ही हमने निर्णय ले लिया है, फिर भी कुछ लोग अभी भी अपनी खेती शुरू कर रहे हैं, ऐसा मत करो, देखो अन्ना तालाब और बगीचे में रहने के बजाय कहां चले गए.
कानून-व्यवस्था को लेकर कही ये बात
अजित पवार ने कहा कि अन्ना बनसोडे का पंटापारी से विधानसभा उपाध्यक्ष तक का सफर रहा है. बनसोड़े ने इस यात्रा में कई उतार-चढ़ाव देखे. अजित पवार ने कहा कि एक सामान्य परिवार से आने वाले अन्ना इस स्थिति से उबरकर इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
अजित पवार ने अन्ना बनसोड़े को विधानसभा में काम करते समय जागरूकता के साथ काम करने और बोलने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “अब सबकी नजर आप पर होगी. सबकी नजर आपके व्यवहार और वाणी पर होगी. अपने बच्चों को भी कुछ बातें बताएं. आप जब ऊंचे पद पर पहुंच जाएंगे, तो आपके ही परिवार में कोई रिश्तेदार कुछ करेगा तो आपकी बदनामी होगी. इसलिए, जागरुकता से काम करें. ”
अजित पवार ने आश्वासन दिया कि इस तरह का गैंग,उस तरह का गैंग काम नहीं करेगा. पुणे में कानून और व्यवस्था बनाए रखें.