
शहर की मदेरणा कॉलोनी में स्थित एक मेडिकल शॉप के संचालक ने बुखार पीड़ित एक महिला के इंजेक्शन लगाया, तो उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। अब फरार दुकानदार के खिलाफ उपचार में लापरवाही और आपराधिक मानव वध की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
माता का थान एसएचओ भंवरसिंह जाखड़ ने बताया – क्षेत्र की जनता कॉलोनी निवासी आबिद मोहम्मद की पत्नी रसीदा बानो (35) को बुखार था। तबीयत सही नहीं होने पर वह बुधवार दोपहर के समय परिजनों के साथ मदेरणा कॉलोनी नाडी मोहल्ला के पास आदर्श मेडिकल व जनरल स्टोर पर गई। वहां दुकानदार जयनारायण विश्नोई ने महिला के स्वास्थ्य की जांच करते हुए इंजेक्शन लगाने की बात कही। उसने खुद की दुकान से लेकर एक इंजेक्शन रसीदा बानों के लगाया।
इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद रसीदा की तबीयत पहले से ज्यादा खराब हो गई। उसकी बिगड़ती हालत देखकर दुकानदार महिला को उसके परिजनों के साथ तत्काल महामंदिर मैन रोड पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया, तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। तब तक इंजेक्शन लगाने वाला दुकानदार वहां से गायब हो गया।
हंगामे की सूचना पर नजदीकी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और माता का थान थाने में इसकी सूचना दी। यहां पुलिस की समझाइश के बाद शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दुकानदार नारायणराम विश्नोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, इससे पहले पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने दवा विक्रेता की दुकान सील कर दुकानदार की तलाश शुरू की है।