उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंत नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का मामला सामने आया है. जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), जिसे जिले की नंबर वन सीएचसी का दर्जा प्राप्त है. यहां सीएचसी में आवारा कुत्ते घूमते और जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती महिलाओं और नवजातों के साथ-बैड पर सो रहे हैं. इसका वीडियो अब सोशल मडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में सीएमओ ने जांच के निर्देश दे दिए हैं.

वायरल हुए वीडियो में सीएचसी के मातृ और शिशु वार्ड की गैलरी, वॉशरूम, सीढ़ियां और तो और बैड पर कुत्तों को सोते देखा जा सकता है, जबकि सबसे संवेदनशील माने जाने वाले मातृ और शिशु वार्ड में हर पल सतर्कता और स्वच्छता की आवश्यकता होती है. बताया गया है कि रात के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है. प्रसव के बाद थकी हुई प्रसूताएं बिस्तर पर बदहवास पड़ी होती हैं. ऐसे में अगर किसी कुत्ते ने वार्ड में प्रवेश कर लिया तो वह कभी भी किसी नवजात को नुकसान पहुंचा सकता है.

मरीजों के परिजनों ने क्या कहा?

वहीं मामले में स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है. कुछ माह पहले भी इसी समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान खींचा गया था, लेकिन नतीजा सिफर रहा. वार्ड में रात के समय कुत्तों के आपसी झगड़े से शिशु डर के मारे चीखने लगते हैं और महिलाएं भयभीत हो जाती हैं. अब सवाल उठता है कि यदि किसी दिन कोई अप्रिय घटना घट गई, तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा.

लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

वहीं इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. कई बार कुछ लोग बचा कुचा खाना कुत्तों को डाल देते हैं. इस कारण कई बार कुत्ते अंदर घुस आते होंगे.