जमशेदपुर । कोरोना वायरस से उत्पन्न असहज हालात को काबू में करने के लिए लॉकडाउन की वजह से झारखंड के जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी का उत्पादन कम हो गया है। एक माह में 25 हजार से ज्यादा व्हील्स बनाने वाली कंपनी का उत्पादन घटकर पांच हजार तक पहुंच गई है। ऐसे में कंपनी में काम करने वाले ठेका मजदूरों को ‎फिलहाल नौकरी से ‎निकाल ‎दिया गया है। कंपनी में करीब एक हजार ठेका मजदूर काम करते थे, जो घटकर सौ में पहुंच गए हैं। कोरोना को लेकर पहले से ही कंपनी का उत्पादन कम हो गया था। इसी बीच टाटा मोटर्स में लगातार छह दिन की बंदी की वजह से यहां भी उत्पादन कम हो गया है। टाटा मोटर्स में एक के बाद एक ब्लाक क्लोजर लिया जा रहा है। यह कंपनी भी लाकडाउन के कारण मांग घटने से उत्पादन रोकने पर मजबूर है। इसका असर टाटा मोटर्स की आदित्यपुर स्थित इंसीलरियों पर भी है। इसकी संख्या डेढ हजार से अधिक है। इन कंपनियों में काम करने वाले कामगार भी बेकार हो गए हैं।
कंपनी के आवश्यक कार्यों को निपटाने के लिए कुछ गिने-चुने स्थायी कर्मियों को ही बुलाया जा रहा है, जो जनरल शिफ्ट में आकर काम करते हैं। टाटा मोटर्स इस कंपनी का प्रमुख ग्राहक है, जो पिछले छह दिन से बंद है। कंपनी का ऑडर नहीं रहने से मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है। जो मजदूर आ रहे हैं उनसे स्क्रैप, बेल्डिंग आदि कार्यों में कराया जा रहा है। ऐसे भी कंपनी में हजारों की संख्या में व्हील्स बनाकर रखा गया है। कहीं से ऑर्डर आने के तुरंत बाद उसे वहां भेज दिया जाएगा। कंपनी की स्थिति सुधरने में भी अब समय लग सकता है।