
रायसेन: देशभर में इस समय गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. खासकर उत्तर भारत में अधिक गर्मी मापी जा रही है. बढ़ती गर्मी का असर कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश में भी चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है. पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
पर्यटन क्षेत्रों में भारी गिरावट
दरअसल, रायसेन जिले में स्थित विश्व पर्यटन स्थल भीमबेटका पर प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक आते थे. यहां मौजूद पाषाण काल की गुफाएं और रॉक पेंटिंग दुनियाभर में मशहूर है. जो देश और विदेशों के पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. लेकिन, भीषण गर्मी के चलते पर्यटकों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
भोजपुर मंदिर में भी भक्तों की कमी
राजा भोज द्वारा बनवाए गए विशाल शिव मंदिर भीमबेटका के नजदीक है. यहां भक्त सिर पर तौलिया डालकर महादेव का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए अधिकांश लोग शाम के समय महादेव का दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. दोपहर में महादेव का मंदिर खाली नजर आता है.
बुंदेली कलाकारों ने खजुराहो में बांधा समा, नौरता नृत्य देख गदगद हुए विदेशी पर्यटक
रातापानी अधीक्षक सुनील भारद्वाज ने कहा, "रातापानी टाइगर रिजर्व में आने वाले भीमबेटका पर्यटन स्थल पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है. वन विभाग का अमला जगह-जगह पानी की व्यवस्था करने की कोशिश में जुटा हुआ है. वहीं, पर्यटकों को बेहतर सुविधा मुहैया करने के लिए बेहतर इंतजाम की कवायद भी शुरू हो गई है."