पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों कलर्स के पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में नजर आ रही हैं। अंकिता और विक्की जैन इस सीजन भी फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। वहीं, पिछले कई दिनों से फैंस और सेलिब्रिटीज अंकिता और विक्की से बस एक ही सवाल करते हैं कि ये दोनों कब पेरेंट्स बनेंगे? कई बार तो अंकिता की प्रेग्नेंसी की फेक खबरें भी फैल जाती हैं। खुद विक्की भी नेशनल टीवी पर पापा बनने की ख्वाहिश जता चुके हैं।

इसी बीच अब अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी पर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है। ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के सेट पर 2 एस्ट्रोलॉजर्स आए- संजीव ठाकुर और साक्षी ठाकुर। इन दोनों से कृष्णा अभिषेक ने सवाल करते हुए पूछा, ‘अंकु-मंकू के घर चंकू कब आएगा?’ संजीव ठाकुर ने कहा कि अब थोड़ा सा मुश्किल है, विलम्ब होगा। इतने में साक्षी ठाकुर ने कहा, ‘2025 में यहां 2 औरतों के बच्चे हो सकते हैं। इसके बाद उन्होंने उन दो औरतों की तरफ इशारा भी किया।

2025 में मां बनेंगी अंकिता लोखंडे और भारती सिंह
हालांकि, वीडियो में उन दोनों का चेहरा नहीं दिखाया गया है जिनके इस साल प्रेग्नेंट होने की भविष्यवाणी हुई है। पर एक नाम तो भारती सिंह का है। कॉमेडियन भारती सिंह के दूसरी बार मां बनने की प्रेडिक्शन हो चुकी है। वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘अटेंशन, लाफ्टर शेफ्स पर हुई है भविष्यवाणी। भारती और अंकिता के घर 2025 में आएंगी खुशखबरी।’

अब ये देखकर फैंस खुश हुए ही थे कि अंकिता लोखंडे ने एक और वीडियो शेयर कर दिया। वीडियो में अंकिता कुकिंग करते हुए नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा है, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम बच्चा कब प्लान कर रही हो?’ इसके बाद अंकिता डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में गाना चल रहा है ‘वर्तन आंखों का धोखा है’। अब ये वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे अंकिता इस साल मां बनने के मूड में नहीं हैं।