विदिशा: अमृत भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन पर चल रहा जीर्णोद्धार कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। जल्द ही यात्रियों को नए भवन की चमचमाती सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस बहुप्रतीक्षित आधुनिक स्टेशन का उद्घाटन जल्द ही तय किया जाएगा। उससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री और विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान खुद निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। अगले सप्ताह निरीक्षण संभव माना जा रहा है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

प्लेटफॉर्म एक से चार तक नया अनुभव

स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से चार तक यात्रियों की सुविधाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सालों पुरानी व्यवस्थाओं को पूरी तरह बदल दिया गया है। कुल 18.6 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन को नया रूप दिया गया है। अधिकतम एक से डेढ़ महीने में प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर बने मुख्य द्वार को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही तीन मंजिला आलीशान वीआईपी वेटिंग हॉल भी उपयोग के लिए उपलब्ध होंगे। 

फाइव स्टार जैसा होगा स्टेशन

नए स्टेशन भवन में टिकट बुकिंग कार्यालय, वीआईपी लाउंज, इमरजेंसी गेट, टीटीई लॉबी और पार्सल रूम जैसी सुविधाएं यात्रियों को हाई क्लास अनुभव देंगी। वहीं, स्टेशन पर आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। ये सभी निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में हैं और जल्द ही यात्रियों को इनका सीधा लाभ मिलेगा।

शिवराज सिंह से निरीक्षण की मांग

रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य कमलेश सेन ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर निर्माण कार्यों का अवलोकन करने और उद्घाटन की तिथि तय करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे यात्रियों को जल्द से जल्द सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। विदिशा स्टेशन पर रोजाना करीब 12 हजार यात्री आते हैं और यहां करीब 100 ट्रेनें रुकती हैं। इन सभी यात्रियों को नए निर्माण कार्यों का सीधा लाभ मिलेगा।

अधूरे काम ने बढ़ाया इंतजार

जहां एक ओर स्टेशन का जीर्णोद्धार लगभग पूरा हो चुका है, वहीं दूसरी ओर फुट ओवरब्रिज का काम अभी भी अधूरा है। प्लेटफार्म क्रमांक एक के बाहरी हिस्से से प्लेटफार्म चार के अंत तक प्रस्तावित ओवरब्रिज का 50 प्रतिशत से अधिक काम अभी बाकी है। इतना ही नहीं तीन एस्केलेटर का काम भी अभी शुरू नहीं हो पाया है। इन सुविधाओं के लिए यात्रियों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। 

प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन

रेलवे स्टेशन के नए भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। उद्घाटन की तारीख केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निरीक्षण के बाद तय होगी। पूरी संभावना है कि इस भव्य और आधुनिक स्टेशन भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री स्वयं करेंगे। इससे न सिर्फ विदिशा को गौरव मिलेगा, बल्कि यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाओं की सौगात भी मिलेगी।