
बिलासपुर- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर आज युवा कांग्रेसियों द्वारा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया पूरे जिले के अलग-अलग ब्लॉक से जिला अस्पताल पहुंचकर युवक-युवतियों ने रक्तदान किया इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी रक्तदान शिविर के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की.. जिला अस्पताल पहुंचे सबसे अधिक युवाओं ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कोरोना काल के समय में जहां लोग संक्रमण के खतरे से रक्तदान नहीं कर रहे थे तो वही बीमारी से ग्रसित लोगों के इलाज में जरूरत पड़ने वाले खून की कमी देखी जा रही थी.. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोनू अवस्थी ने बताया कि कोरोना काल में रक्तदान नहीं हो पाने की वजह से थैलेसीमिया सिकलिन जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों को रक्त की कमी हो रही थी.. जिसके बाद आज आधुनिक भारत के रचयिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में युवा कांग्रेसियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.. जिसमें कांग्रेस से जुड़ी महिला युवा कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े स्तर पर रक्तदान कर महादान का काम किया जा रहा है.. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी प्रमोद महाजन ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का काम है और यह सभी को करना चाहिए क्योंकि आपके एक रक्तदान की वजह से थैलेसीमिया और सिकलिन जैसी खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे लोगों को नया जीवन मिलता है..