
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक लड़की कलश में जल भरने के लिए गंगा किनारे गई थी, लेकिन लौटकर दोबारा घर नहीं लौटी. इसके बाद लड़की के घर में हड़कंप मच गया. परिवार को बेटी के डूबने की आशंका हुई. इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई है. गोताखोरों को शव की तलाश के लिए बुलाया गया. परिवार बेटी की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान उन्हें एक ऐसी खबर मिली, जिसके पूरा परिवार सन रह गया.
शनिवार को गाजीपुर की सेवराई तहसील के पथरा गांव की एक युवती अपनी बहन के साथ गहमर गंगा घाट पर कलश में जल भरने के लिए गई थी. इसी बीच वह अचानक से कहीं गायब हो गई. परिवार को उसके डूबने की आशंका हुई. जिसके बाद परिजन सहित स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. सेवराई तहसील प्रशासन और गहमर थाने की पुलिस युवती के शव को काफी देर तक तलाश करती रही, लेकिन युवती का शव नहीं मिल पाया.
‘बहन डूब गई’
छोटी बहन ने परिवार को बताया कि रजनी स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में चली गई और डूब गई. छोटी बहन तान्या ने जब अपनी बहन को पानी में नहीं देखा तो वह रोने लगी. वह तुरंत दौड़कर घर पहुंची और फिर इसके बाद उसने परिवार को घटना की जानकारी दी थी. शव की खोज करते-करते पुलिस और गोताखोर काफी थक गए. इसी बीच परिजन के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाली कोई और नहीं बल्कि वहीं लड़की थी, जिसके शव की तलाश पुलिस गंगा नदी में रही थी.
सहेली के घर पहुंची युवती
उसने कॉल पर बताया कि वह अपनी सहेली के घर बक्सर चली आई है. इसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोग बक्सर पहुंचे और उस लड़की को लेकर अपने घर आए. इसके बाद परिवार, गांव के लोगों और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. घर आने पर उसने बताया कि उसे एक या दो दिन पहले उसकी मां ने किसी बात को लेकर उसे डांट-फटकार लगाई थी. जिसको लेकर वह नाराज थी और इस नाराजगी में वह गंगा घाट पहुंची थी.
गंगा में स्नान के बाहने भागी थी युवती
उसके बाद जब उसकी बहन गंगा में स्नान करने के लिए गई, वह भी स्नान करने के बहाने गंगा में उतरी, लेकिन फिर वह धीरे से गंगा से बाहर निकाल कर किसी माध्यम से अपनी सहेली के घर बक्सर पहुंच गई. जहां पर उसकी सहेली और परिवार के लोगों ने काफी समझाया-बुझाया तब जाकर उसने देर शाम अपनी मां को फोन किया था और उसके बाद वह घर लौट आई. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गहमर ने बताया कि जिस लड़की के डूबने का मामला था और पुलिस के द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी. वह अपनी सहेली के घर बक्सर में मिली है, जिसे परिवार के लोग वहां से लेकर आ गए हैं.