
चीन के भू-वैज्ञानिकों ने कुछ ही दिन बाद अपने देश में शक्तिशाली भूकंप आने की भविष्यवाणी की है. चीन के इन वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां पर 8 तीव्रता की भूकंप कभी भी आ सकती है. अगर यह भविष्यवाणी सच होती है तो चीन के कई इलाके पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे.
बीजिंग भूकंप एजेंसी के वरिष्ठ इंजीनियर झू होंगिन की टीम ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जो 150 सालों के भूकंप के आधार पर है. इस रिपोर्ट ने चीन सरकार की टेंशन बढ़ा दी है.
भूकंप को लेकर इस रिपोर्ट में क्या है?
रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व एशिया के पामीर-बाइकाल भूकंपीय बेल्ट में पिछले 150 साल में 12 शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनमें से भूकंप के 5 झटके चीन के आसपास ही लगे. अब जो उसका छठा चक्र है, उसकी वजह से चीन के आसपास ही भूकंप के झटके महसूस किए जाएंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिचुआन, युन्नान और हिमालयी मोर्चे पर भूकंप आ सकता है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8 की होगी. भूकंप आने की बड़ी वजह यहां के टेक्टॉनिक प्लेटों के बीच घर्षण में तेजी आना है.
म्यांमार ने बढ़ाई चीन की टेंशन
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट का कहना है कि म्यांमार में आए भूकंप के बाद इस भविष्यवाणी ने चीन की सरकार को डरा दिया है. हालांकि चीन के सरकारी वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी इस बात के संकेत नहीं मिले हैं कि धरती इसी साल हिल जाएगी. चीन के सिचुआन प्रांत में साल 2008 में भूकंप का झटका महसूस किया गया था.
वहीं जिन वैज्ञानिकों ने ये रिपोर्ट तैयार की है, उनका कहना है कि इसी साल भूकंप का शक्तिशाली झटका लग सकता है. ऐसी स्थिति में चीन की हजारों इमारतें जमींदोज हो जाएगी.
हाल ही में म्यांमार में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें अब तक 3000 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, कहा जा रहा है कि अभी भी सैकड़ों लोग मलबे में दबे हुए हैं.
वहीं आंकड़े छुपाने के लिए म्यांमार की सरकार ने मीडिया रिपोर्टिंग पर बैन लगा दिया है.