Muskaan Goswami: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रहे मनोज कुमार ने बीते दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया. इस दौरान अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार्स वहां मौजूद रहे. हालांकि इस रिपोर्ट में हम मनोज कुमार की पोती के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो बला की खूबसूरत हैं. जानिए वो क्या करती हैं.
खूबसूरती में एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर
दरअसल दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की पोती का नाम मुस्कान गोस्वामी है. जो इंडस्ट्री और फिल्मों से कोसों दूर हैं. फिर भी लग्जरी लाइफ जीती हैं. मुस्कान ग्लैमर वर्ल्ड से दूर होकर भी किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं है. वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो हर दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं. मुस्कान दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के बेटे विशाल गोस्वमी की बेटी हैं. जो आज फिल्मों से दूर होकर एक सफल बिजनेवुमन बन चुकी हैं.
मुस्कान गोस्वामी की शादीशुदा जिंदगी
मुस्कान शादीशुदा हैं. उनके पति का नाम निखिल ओहरी है. दोनों के बेटी के पेरेंट्स भी हैं. वहीं शादी के बाद मुस्कान ने अपने पति के साथ मोमबत्तियां बनाने वाली फ़र्म की स्थापना की थी. आज मुस्कान का ये बिजनेस काफी सफल हो चुका है. जिससे वो हर साल करोड़ों की कमाई करती हैं. खबरों की मानें तो मुस्कान इस कमाई का 5 प्रतिशत स्थानीय चैरिटी और संगठनों को दान करती हैं.
कोविड के दौरान हुई थी ग्रैंड शादी
मुस्कान ने फैशन डिजाइनिंग की डिग्री हासिल कर रखी है. वो पहली बार तब सुर्खियों में आई थी. जब उन्होंने कोविडकाल के दौरान ग्रैंड वेडिंग की थी. उनकी तस्वीरें खासी वायरल भी ही थी. बात करें मनोज कुमार की तो 4 अप्रैल, 2025 को उन्होंने मुंबई में आखिरी सांसे ली थी. जानकारी के अनुसार लंबे वक्ते से वो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे.