
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के परिवार में संपत्ति विवाद बढ़ता ही जा रहा है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बड़ी मां और रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अपनी दो देवरानियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजकुमारी देवी ने कहा कि पशुपति कुमार पारस की पत्नी और स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की पत्नी से मुझे जान का खतरा है. राजकुमारी देवी खगड़िया के शहर बन्नी गांव में अपने आवास पर अकेले रहती हैं. राजकुमारी देवी ने बताया दो दिन पहले भी मेरी देवरानी शोभा देवी और सुनैना देवी मुझ से लड़ने के लिए आई थीं और उन्होंने मेरे बेड रूम और बाथरूम में ताला लगा दिया था. जिससे मैं मानसिक तनाव में आकर बीमार हो गई थी.
संपत्ति को लेकर छिड़ा विवाद
दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अपने आवास पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देवरानियों पर आरोप लगाते हुए अपने देवर पशुपति कुमार पारस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे हिस्से की कुल जमीन नहीं मिली है. मुझे शहरबंनी , खगड़िया ,पटना और दिल्ली के संपत्ति में तीसरा हिस्सा चाहिए. मेरे हिस्से में कम जमीन आई है. चिराग पासवान से उन्होंने संपत्ति का बंटवारा करने की गुहार लगाई है.
5 लोगों पर केस कराया दर्ज
रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने हाल ही में अपनी दो देवरानी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. एसपी राकेश कुमार ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है.राजकुमारी देवी के लिखित आवेदन पर अलौली थाना में पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, एक बॉडी गार्ड और दो चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
रामविलास पासवान ने 2 शादियां की
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी राजकुमारी देवी थीं. रामविलास पासवान और राजकुमारी देवी का तलाक हो गया था. तलाक के बाद रामविलास पासवान ने 1983 में रीना शर्मा से दूसरी शादी की थी. चिराग पासवान की मां रीना पासवान हैं. साल 2020 में रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग एलजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे और फिलहाल वो केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.