बिहार के रोहतास के सासाराम में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर डाली. पत्नी का कसूर इतना था कि उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी, जो महिला के पति को पसंद नहीं आई. आरोपी पति पत्नी के पोस्ट करते ही महिला के पास गया और उसके हाथों से फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने पत्नी के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. दरअसल रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के नटवार रोड स्थित वार्ड नंबर 10 में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. मृतका का नाम ममता देवी बताया जा रहा है. मृतका के परिजनों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी ने पोस्ट की थी, जिसके बाद उनकी बेटी की हत्या कर दी गई. उनका कहना था कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने को लेकर उनकी बेटी का उसके पति से विवाद हुआ था.

पत्नी की हत्या कर दी

मृतक महिला के पति ने पहले पत्नी के हाथ से मोबाइल को छीना और पटक दिया. इसके बाद पत्नी की हत्या कर दी. परिजनों का कहना था कि आरोपी ने रात में बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई है, जब सुबह मृतका के परिजन अपनी बेटी के घर गए तो वहां से आरोपी पति, अपनी पत्नी के शव को लेकर घर से निकल चुका था. अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति टीपू शाह उसके अंतिम संस्कार के लिए रोहतास से बक्सर के लिए निकल गया था.

9 साल पहले हुई थी शादी

मृतका के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने एंबुलेंस से शव को बरामद किया. ऐसे में पुलिस को आते देख आरोपी पत्नी के शव को एंबुलेंस में ही छोड़कर फरार हो गया. मृतक महिला ममता देवी की शादी 9 साल पहले टीपू शाह से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश भी कर रही है. मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.