
सरकारी तेल कंपनियों ने तीन अप्रैल 2025 यानी गुरुवार के लिए भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है। गुरुवार को भी कंपनियों ने दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। हालांकि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल मामूली सस्ता किया गया है।
खबरों के अनुसार, राजस्थान में पेट्रोल आज 105.44 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले इसकी कीमत 105.55 रुपए प्रति लीटर थी। इस प्रकार से पेट्रोल के दाम 0.11 फीसदी कम हुए हैं। वहीं राजस्थान में डीजल ब 90.91 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। इससे पहले बुधवार को डीजल की कीमत 91.01 रुपए प्रति लीटर थी।
कर्नाटक सरकार की ओर से डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। यहां पर डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72, डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76 तथा चेन्नई में पेट्रोल 100.85 और डीजल 92.44 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।