
पटना । बिहार के दानापुर में ब्लैकमेल कर एक युवती से तीन साल तक रेप करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक की पहचान फुलवारी शरीफ के मुनीर कॉलोनी से मोहम्मद रेहानुद्दीन नाम से हुई। यह गिरफ्तारी पीड़िता के लिखित आवेदन देने के बाद की गई। पीड़िता ने फुलवारीशरीफ थाने में लिखित शिकायत में कहा कि 2017 में हमारी शादी मोहम्मद रेहानुद्दीन से हुई थी, लेकिन 10 दिनों के बाद दोबारा कट गई। फिर भी रेहानुद्दीन हमसे संपर्क बनाए रखा और फिर शादी का झांसा देकर लगातार उसे बहला-फुसलाकर यौन शोषण करता रहा। इस दौरान उसने आपत्तिजनक वीडियो बना ली और उसके बाद लगातार हमें वह वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल करता रहा और यौन शोषण करता रहा। इतना ही नहीं, आरोपी ने हमारा गर्भपात भी करा दिया।
पीड़िता ने आगे कहा कि मुझे एक साल तक वह धोखे में रखकर होटल में बुला कर यौन शोषण करता रहा और इसी दौरान आपत्तिजनक तस्वीरे भी बना लिया और तस्वीर और वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर यौन शोषण भी करता रहा। हालांकि, मैंने उस से पीछा छुड़ाना चाहा तो हमें बदनाम करने की धमकी देता रहा। उन्होंने आगे बताया कि उसकी भी शादी हो गई तो हमने सोचा कि मामला से छुटकारा मिला, लेकिन ऐसा नहीं हुआ वह हमें हमेशा डराता रहा।
पीड़िता ने यह भी बताया कि हमारी भी शादी हो गई तो शादी के बाद भी ब्लैकमेल करता रहा। वह बार-बार हमारे पति को भी जान से मारने की धमकी भी देता था। यही नहीं जब यह सारी बातें उसकी पत्नी को पता चली तो उसने मेरे पति को बुलाकर सारी वीडियो और फोटो दिखाकर मेरे पति को भी भड़काया और मोहम्मद रेहानुद्दीन द्वारा दिए गए गिफ्ट को भी घर आकर वापस ले गई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से मोहम्मद रेहानुद्दीन पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई थ, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रेहानुद्दीन को गिरफ्तार कर थाने लाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।