नई दिल्ली। भारतीय रेलवे जल्द ही लोगों को बड़ी सौगात देने वाला है। ये सौगात देश के दोनों कोने पर स्थित है। पहला कश्मीर में श्रीनगर से कटरा तक रेल लाइन और दूसरी रामेश्वरम जाने के लिए पंबन ब्रिज पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने दोनों प्रोजेक्ट के उद्घाटन की तारीख का ऐलान कर दिया है। दोनों का उद्घाटन इसी माह होना है। रामेश्वरम को ट्रेन रूट से जोड़ने के लिए पंबन ब्रिज का 6 अप्रैल को उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, कश्मीर घाटी को देशभर को ट्रेन मार्ग से जोड़ने के लिए कटरा श्रीनगर रेल लाइन 19 अप्रैल को चालू हो जाएगी।
वर्टिकल खुलने वाला ब्रिज दक्षिण भारत के तमिलनाडु के पंबन बनकर तैयार है, जो पूरे देश को रामेश्वरम से जोड़ेगा। यह ब्रिज 2.05 किमी लंबा है। पुराने पुल की तुलना में नया पुल तीन मीटर ऊंचा और समुद्र तल से 22 मीटर ऊंचा है। 18.3 मीटर के 100 स्पैन और 63 मीटर का एक नेविगेशनल स्पैन है। यह समुद्र तल से 22.0 मीटर की नेविगेशनल एयर क्लीयरेंस के साथ मौजूदा पुल से 3.0 मीटर ऊंचा है। पुल की स्ट्रक्चर डबल लाइनों के लिए बनाया गया है, जिसके दोनों ओर से ट्रेनें चलेंगी।
नए पुल के लिफ्ट स्पैन को नीचे करने के बाद, समय की जांच करने के लिए पंबन छोर से मंडपम छोर तक और मंडपम छोर से पंबन छोर तक पंबन पुल के पार ट्रेन चलाई गई। पहली ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से बारामूला के बीच चलेगी और यह ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस होगी। क्योंकि सर्दियों के मौसम में श्रीनगर और आसपास का तापमान माइनस में रहता है। इसलिए वंदेभारत ट्रेन यहां के मौसम को देखते हुए तैयार की गई है। कटरा-बनिहाल का 111 किमी लंबा रेल सेक्शन बन कर तैयार हो चुका है। ये सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि इस लाइन का 97.34 किमी हिस्सा सुरंगों से गुजरता है। साथ ही विश्व का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज भी सेक्शन में है, जहां से ट्रेन गुजरेगी।
6 अप्रैल को पंबन ब्रिज का उद्घाटन, 19 को चालू होगी कटरा-श्रीनगर रेल लाइन
आपके विचार
पाठको की राय