खजुराहो: मध्य प्रदेश के खजुराहो से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक हनुमान मंदिर गया. वहां से गदा उठा लाया. इसी गदा से अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बचाव करने चचेरा भाई आया तो उस पर भी गदा से वार कर दिया. वह जख्मी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
घटना भरवां गांव की है. आरोपी का नाम रामपाल है और वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. सोमवार सुबह उसने पिता मलकूराम की गदा से वार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाग परिवार में कोहराम मचा है. घरवालों ने बताया कि आरोपी युवक पांच-छह दिनों से अजीब हरकत कर रहा था. उसे घर पर रस्सी से बांधकर ही रखा जाता था. सुबह विवाद होने पर रामपाल ने नाराज होकर रस्सी खुद से खोल ली और वारदात को अंजाम दिया. वह मानसिक रूप से बीमार था. यकीन नहीं हो रहा है कि एक बेटा अपने पिता की इस तरीके से हत्या करेगा. घायल युवक का नाम महेश पाल है, उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मैंने अपने पिता का खून कर दिया- बोला युवक
इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक सड़क पर पिता की लाश के पास बैठा है. उसके हाथ-पैर बंधे हैं. उसने बनियान भी नहीं पहन रखे हैं. वह अजीबोगरीब बातें करता दिख रहा है कि 'मैंने अपने पिता का खून कर दिया है. हमारे बच्चे भूखे रो रहे हैं. 40 हजार का मोबाइल चला गया. डरना नहीं है. देखों हम किस हालत में हैं.'
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर उसकी मानसिक हालत के बारे में जांच कर बता पाएंगे कि उसे कोई बीमारी है या कोई और बात है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.