ग्वालियर | गोला का मंदिर थाना पुलिस ने गस्त के दौरान आधी रात सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहे बाइक सवार को पकड कर पूछताछ की तो पता चला कि पकडा गया युवक छात्र है और  बाइक चोरी की थी  ।  पुलिस ने आरोपी से पूछताछ प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गोला का मंदिर पुलिस की टीम गुरुवार रात को गश्त पर निकली थी। रात करीब बजे जब टीम भाऊ साहब पोतनीस एनक्लेब के पास पहुंचे तो एक युवक बाइक पर स्टंट करता दिखाई दिया।  पुलिस के जवान जब युवक के पास आए तो भागने लगा। तभी पुलिस ने भी पीछा किया तो युवक इंद्रमणी नगर की तरफ बाइक को दौड़ा ले गया। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर पीछा करने के बाद बाइक सवार को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना परिचय अजीत सिंह निवासी भाऊ साहब पोतनीस एनक्लेब बताया। पुलिस ने जब बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह घबरा गया और थाने ले जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह बाइक चोर है और बाइक चोरी की है। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसे निगरानी में लेकर बाइक की पड़ताल की तो पता चला कि बरामद बाइक तीन दिन पहले मुरार थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी से पूछातछ प्रारंभ कर दी है।