हाथरस । शहर से लेकर देहात तक अघोषित बिजली कटौती हो रही है और इससे लोग काफी परेशान हैं। शहर के गौशाला रोड इलाके में पिछले 4 दिन से बिजली नहीं आ रही, जिससे परेशान होकर आज काफी महिलाएं, बच्चे और पुरुष सड़क पर उतर आए। इन लोगों ने सड़क के चारों तरफ रस्सी बांध दी और बांस बल्ली लगाकर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए। इन लोगों का आरोप था कि यहां पिछले 4 दिन से बिजली नहीं आ रही। कभी ट्रांसफार्मर फुंक रहा है तो कभी बिजली के तार टूट रहे हैं। उमस भरी गर्मी में सामान्य दिनचर्या बेहद प्रभावित हो रही है। बिजली कटौती से पेयजल संकट भी पैदा हो गया है। अधिकारियों को लगातार सूचित किया जा रहा है लेकिन बिजली कर्मचारी खानापूरी कर वापस लौट रहे हैं। बताया जाता है क्षेत्रीय लोगों द्वारा रात में भी बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई।लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी वहां नहीं आया। लोगों का कहना था कि यहां तार भी बेहद जर्जर अवस्था में हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर भी किसी का ध्यान नहीं है। इसलिए उन्हें आज जाम लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें आवागमन के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी।
बिजली कटौती को लेकर लोगों का सड़क पर प्रदर्शन:जाम लगाकर नारेबाजी
आपके विचार
पाठको की राय