बाल-बाल बची युवक की जान, क्रेन की मदद से निकाला कार को


भोपाल। शाहजहानाबाद थाना इलाके में स्थित मुंशी हुसैन खां तालाब में बीती रात उस  समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब टूटी हुई सड़क पर बरसात के दौरान फैली कीचड़ से एक कार फिसल कर तालाब में उतर गई। घटना के समय कार में युवक सवार था, लेकिन गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार देर रात तालाब किनारे बनी सड़क से एक कार गुजर रही थी। अचानक ही चलती हुई कार फिसलती हुई तालाब की ओर चली गई। मौके पर मौजूद लोगो का कहना है कि तालाब किनारे की बाउंड्रीवॉल काफी जर्जर होने के साथ ही टूटी हुई है। इस कारण कार फिसलती हुई सड़क से नीचे उतर कर पानी में चली गई। घटना के समय कार में एक युवक ही बैठा था, जो सुरक्षित बाहर निकल गया। बाद में सूचना मिलने पर रात को ही क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया।