मेरठ । कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने जा रही है। कांवड़ियों के लिए हरिद्वार प्रशासन ने पहली बार ऐसी व्यवस्था की है जो यात्रियों के लिये कारगर होगी। इस व्यवस्था से कांवड़ यात्रा न केवल सुगम-सुरक्षित होगी बल्कि वाहन पार्किंग, खोया पाया, जाम जैसी समस्याओं का निदान अपने ही मोबाइल पर ही मिलेगा। इसके लिए मोबाइल स्कैनर का इस्तेमाल करना होगा।
लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए अलग-अलग जगहों से हरिद्वार पहुंचेंगे और जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। यात्रा को बिना परेशानी के संपन्न कराना प्रशासन के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है। ऐसे में यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल हर उस व्यवस्था पर काम कर रहे हैं जिससे यात्रा सुरक्षित और सुगम बने। सभी राज्यों की सयुक्त बैठक के बाद हरिद्वार प्रशासन ने भी इस बार खास इंतजाम किए हैं। उन्होंने इस बार क्यूआर कोड लांच करने का निर्णय लिया है। कांवड़िये अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे उसे अपने रूट और यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी पलक झपकते ही उनके मोबाइल पर मिलेगी।
कांवड़ियों के लिए हरिद्वार प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है जो कांवड़ यात्रियों के लिये कारगर होगी
आपके विचार
पाठको की राय