महोबा। उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र मे शुक्रवार को रेलवे ट्रेक मे एक अधेड का शव पड़ा पाए जाने से ह्ड़कंप मच गया.
पुलिस उप अधीक्षक रविकान्त गौड़ ने बताया की वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी -मानिकपुर रेलवे खंड मे चरखारी रोड स्टेशन के समीप रेल पटरियों मे पड़ा करीब 42 वर्षीय अधेड का शव राजकीय रेलवे पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस द्वारा आसपास के पुलिस थाना को सूचित कर गुमशुदगी से जुड़े सभी प्रकरणो को खंगाल कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है.
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की अधेड की मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है. वह ट्रेन की चपेट मे कैसे आया यह स्पस्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच करके यह पता लगा रही है की मृतक ने ख़ुदकुशी की अथवा किसी दुर्घटना के चलते वह जान से हाथ धो बैठा.प्रकरण पर जनचर्चाओ मे अधेड की हत्या किये जाने और घटना को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को रेल पटरियों मे फेंक दिए जाने की बात भी कहीं जा रही है.
झांसी-मानिकपुर ट्रेक मे अज्ञात शव मिलने से ह्ड़कंप
आपके विचार
पाठको की राय