चक्रवाती तूफान ताऊ ते ने महाराष्ट्र में भयंकर तबाही मचाई है। इस तुफान ने सबसे ज्यादा नुकसान मुंबई को पहुंचाया है। तूफान से तबाही के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि बारिश और तेज हवाओं के कारण सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' का सेट भी तबाह हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूफान ने मुंबई में अन्य कई फिल्मों के सेट्स को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। दुबई के एक मार्केट की तर्ज पर गोरेगांव के एसआरपीएफ ग्राउंड में 'टाइगर 3' के लिए एक सेट-अप बनाया गया था। इस तूफान से वो सेट भी प्रभावित हुआ है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी कहते हैं, "फिल्म सिटी, जो कि काफी हद तक एक ग्रीन बेल्ट है, उसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। शुक्र है कि शहर में शूटिंग रोक दी गई थी, इसलिए केवल संपत्ति को नुकसान हुआ और कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, सेट्स का बड़े पैमाने पर विनाश हुआ है।" बता दें कि, डायरेक्टर मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही 'टाइगर 3' में सलमान के अलावा कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं।
ताऊ ते ने सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' का सेट किया तबाह
आपके विचार
पाठको की राय