पटना । बिहार के साथ साथ नेपाल में लगातार बारिश हो रही है। इससे गंडक, कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां उफान पर हैं। इससे गोपालगंज, बेतिया और बगहा में बाढ़ जैसे हालात हैं। भागलपुर में कोसी के कटाव में 9 से ज्यादा घर पानी में समा चुके हैं।
गोपालगंज में वाल्मीकि बराज से छोड़े पानी से आसपास के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। 6 प्रखंडों की 43 पंचायतों के 22 गांव में पानी फैल चुका है। लोग पलायन कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें 18 जिलों में भारी बारिश और 17 में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। लोगों को उमस भरी गर्मी महसूस होगी। आकाशीय बिजली से पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हुई और 6 लोग घायल हुए हैं।
कोसी के कटाव में 9 से ज्यादा घर पानी में समाये
आपके विचार
पाठको की राय