लखनऊ । प्रदेश शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के दस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जारी सूची के अनुसार पीपीएस अधिकारी प्रवीण सिंह चौहान को एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज, अमित कुमार को मेरठ से उपसेना नायक चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज, अवनीश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ, असीम चौधरी को एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज, प्रदीप कुमार वर्मा को एएसपी जनपद जालौन, वीरेंद्र कुमार प्रथम को उपसेना नायक 01 वाहिनी एसएसएफ लखनऊ, पीयूष कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद, देवेश कुमार शर्मा को एएसपी यूपीपीसीएल मुख्यालय लखनऊ, मनोज कुमार यादव को एएसपी ट्रैफिक जनपद मथुरा तथा कृष्णकांत सरोज को एएसपी ग्रामीण जनपद बदायूं के पद पर भेजा गया है।
यूपी में 10 एएसपी अधिकारियों का तबादला
आपके विचार
पाठको की राय