कानपुर देहात । यूपी के कानपुर देहात जिले के सिकन्दरा क्षेत्र में बारिश के दौरान बाग में पेड़ के नीचे बैठे पांच लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम खोजाफूल गांव के बाहर उमस भरी गर्मी के कारण बाग में चिल्ला के पेड़ के नीचे पांच लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए पांचो लोग चिल्ला के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर पेड़ के नीचे खड़े अमृत सिंह कुशवाहा (55), अनिल (45), रामनरेश कुशवाहा (45), पप्पू (40) व रवि (40) गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को सीएचसी सिकंदरा लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर अर्चना चौरसिया ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पांचों लोगों को जिला अस्पताल अकबरपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां ईएमओ डॉ. श्रीप्रकाश ने पप्पू व रवि को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीन का उपचार शुरू किया गया।
पेड़ के नीचे बैठे पांच लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली; दो युवकों की मौत, तीन गंभीर
आपके विचार
पाठको की राय