इटारसी। बुधवार शाम भोपाल से दुर्ग जा रही 12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच के पहियों में आग लग गई। कोच के पहियों की ट्राली, जिसे व्हील बेस कहा जाता है, उसमें आग लगने से धुआं उठने लगा। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन के कोच नंबर B/3 से B/4 के व्हील बेस में से धुआं उठने के बाद सारे यात्री सहम गए थे। घटना रानी कमलापति से मंडीदीप के बीच की बताई गई है, तब गाड़ी अपनी रफ्तार में थी। आग लगने की खबर मिलते ही ट्रेन को आकस्मिक जांच के लिए रोका गया। ट्रेन मैनेजर ने जांच के बाद फायर फाइटर से आग पर काबू किया। अधिकारियों ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। ट्रेन में मौजूद मैनेजर सौरभ चौहान तत्काल फायर फाइटर लेकर कोच पर पहुंचे, इसके बाद आग पर काबू पाया गया। सूत्रों के अनुसार, रानी कमलापति से मिसरोद रेलवे स्टेशन के बीच अमरकंटक एक्सप्रेस के कोच नंबर B-3/B4 के पहियों से तेज धुंआ निकलना शुरू हुआ। ट्रेन के गार्ड सौरभ चौहान ने कोच के पहियों से धुआं निकलता देख ट्रेन को वहीं रुकवाया। गार्ड यान में रखे अग्निशमन यंत्र से आग को शांत किया। इसके बाद ट्रेन को मिसरोद से मंडीदीप रेलवे स्टेशन तक लाया गया। जहां रेलवे कर्मचारियों द्वारा कोच की सुरक्षा जांच की गई। जांच के बाद 5:17 मिनट पर ट्रेन को इटारसी के लिए रवाना किया गया। आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। कई बार पहियों के बीच घर्षण या अन्य कारण से ऐसा होता है।
अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच के पहियों से उठा धुआं
आपके विचार
पाठको की राय