जोधपुर । जोधपुर से एक प्राइवेट बस बड़ली गांव के पास एक ट्रक से टकराने के बाद एक दीवार में जा घुसी। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर पन्नालाल (25) को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार 5 यात्री घायल हुए हैं। तीनों को एमडीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। यह टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका सहित पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से एमडीएम हॉस्पिटल भेजा है।
ट्रक से टकराकर प्राइवेट बस दीवार में घुसी, ड्राइवर की मौत, 5 यात्री घायल
आपके विचार
पाठको की राय