बिग बॉस ओटीटी 3 में हाल ही में हुई एक घटना ने सभी का ध्यान खींचा। शो के कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ मार दिया, जिससे घर का माहौल और भी गर्म हो गया। इस घटना की चर्चा बिग बॉस के बाहर भी हुई। अब तक कई सेलेब्स भी रिएक्ट कर चुके हैं। इनमें अब अभिनव शुक्ला का नाम भी शामिल हो गया है, जो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके हैं।
बिग बॉस का घर एक ऐसी जगह है जहां इमोशंस उफान पर होती हैं, लेकिन हिंसा किसी भी स्थिति का समाधान नहीं हो सकती। थप्पड़ कांड को लेकर अभिनव शुक्ला का कहना है कि अरमान को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए था। विशाल के साथ जो हुआ, वो गलत है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
बिग बॉस का दोगलापन
अभिनव शुक्ला खुद बिग बॉस के अनुभव से गुजर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अरमान मलिक को बिग बॉस से बाहर निकालने की मांग की, क्योंकि ये शो के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है कि कोई भी शो में फिजिकल नहीं हो सकता। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने मेकर्स को भी दोगलापन दिखाने के लिए लताड़ लगाई।
क्या बोले अभिनव शुक्ला ?
अभिनव शुक्ला ने कहा, "अभी-अभी थप्पड़ वाली क्लिप देखी... बिग बॉस हर सीजन में जितना ज्ञान और नैतिक शिक्षा देता है (जो अब मजाक जैसा लगता है) उसके हिसाब से अरमान को उसी पल बाहर कर देना चाहिए था जब उसने दूसरे कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारा था। ये एक स्पष्ट नीति है और कॉन्ट्रैक्ट में लिखी हुई है। अब बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर इस बात पर बहस चल रही है कि गलत कितना गलत था.. अगर ये इतना गलत है कि लोग अरमान को बाहर करना चाहते हैं तो चलिए गुस्से और टीआरपी के बढ़ने का इंतजार करते हैं। ठीक है बढ़िया नैतिकता है।"