भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संत सिंगाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आज निवास में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। सिंगाजी का जन्म ग्राम खजूरी जिला बड़वानी मध्यप्रदेश मे हुआ। संत सिंगाजी को 16वीं या 17वीं शताब्दी के काल का माना जाता है। कहा जाता है कि सिंगाजी एक कवि व संत थे।
समूचे मध्यप्रदेश में अनेकों स्थानों पर सिंगाजी के डेरे व समाधियाँ बनी हुयी हैं, जहाँ मेलों का आयोजन भी किया जाता है। कवि संत सिंगाजी के आध्यात्मिक गीत आज तक गाये जाते हैं। खंडवा जिले में निर्मित थर्मल पावर प्लांट मुंडी का नाम संत सिंगाजी के नाम पर रखा गया है।