रांची। रांची के पुंदाग सि्ित आईएसएम चौक के निकटं एसआई गुलशन कुमार गौतम  के नेतृत्व में  विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे मास्क और पेपर की जांच की गई । बेवजह बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई ।पीसीआर 26 के मनोहर मांझी ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की। पुंदाग ओ०पी प्रभारी  अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि विशेष काम रहने पर ही घर से बाहर निकले साथ में ई-पास साथ मे रखें।