उदयपुर । पुरी की तर्ज पर उदयपुर के 400 साल पुराने मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो चुकी है। इसके साथ शहर के अलग-अलग इलाकों से आई शोभायात्राएं भी साथ हैं। रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ स्वामी, माता महालक्ष्मी, दानी रायजी की श्रृंगारित मनमोहन प्रतिमाएं राजसी वस्त्र धारण किए हैं। वहीं भगवान चांदी के रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
जगन्नाथ रथ यात्रा घंटाघर से आगे बढ़कर बड़ा बाजार होते हुए मोचीवाड़ा की तरफ पहुंचने वाली है। रास्ते में भगवा झंडे लेकर कार्यकर्ता आगे चल रहे हैं और भगवान के जयकारे लगा रहे हैं। लोग छतों पर खड़े होकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं। रथ यात्रा में किन्नर समाज भी शामिल हुआ। यात्रा में चल रहे भक्तों ने उनसे आशीर्वाद भी लिया।
उदयपुर के 400 साल पुराने मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू
आपके विचार
पाठको की राय